यूपी-बिहार ने बढ़ाई चिंता, महाराष्‍ट्र के लिए राहत भरा दिन रहा, कोरोना का हर अपडेट यहां पाएं

यूपी-बिहार ने बढ़ाई चिंता, महाराष्‍ट्र के लिए राहत भरा दिन रहा, कोरोना का हर अपडेट यहां पाएं

सुमन कुमार

देश में कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा शुक्रवार को 17 सौ को पार कर गया था मगर शनिवार को इसमें फ‍िर से कमी आ गई और शनिवार को ये आंकड़ा 15 सौ से नीचे आ गया। हालांकि कल तक महाराष्‍ट्र-गुजरात कोरोना से लड़ाई के खलनायक साबित हो रहे थे मगर शनिवार को उत्‍तर प्रदेश से 174 नए मरीज सामने आने के बाद अब यहां भी सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें आने लगी है। इसके अलावा बिहार, जहां कोरोना के मरीजों की संख्‍या पूरी तरह नियंत्रित थी, वहां भी पहली बार एक दिन में 50 से अधिक नए मरीज सामने आए हैं। जाहिर है कि कोरोना से लड़ाई में अभी जरा भी ढील देश बर्दाश्‍त नहीं कर सकता अन्‍यथा जो इलाके अबतक बचे हुए हैं उनके भी पूरी तरह चपेट में आने की उम्‍मीद है।

पढ़ें- Special Report: साफ-सफाई की अहमियत बताती कोरोना महामारी

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शनिवार की शाम तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 18953 है। एक्‍ट‍िव पीड़‍ितों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं। अभी तक 5209 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 779 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 24942 मामले हो गए हैं।

पिछले 24 घंटे का डाटा

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 1490 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 396 मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इसी अवधि में 56 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। राहत की बात है कि शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को नए मरीजों की संख्‍या में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को पूरे देश में 1540 नए मामले आए जबकि मंगलवार को ये संख्‍या घटकर 1329 रह गई। बुधवार को 1486 नए मामले आए और गुरुवार को नए मरीजों की संख्‍या 1229 रही। शुक्रवार को नए मरीजों का आंकड़ा 1752 पहुंच गया था जबकि शनिवार को ये फ‍िर से 15 सौ से नीचे 1490 पर आ गया।

देश में कितने टेस्‍ट

देश में कोरोना का टेस्‍ट अब तेजी से होने लगा है। शुक्रवार को देश में कुल 41,247 टेस्‍ट सैंपल लिए गए थे जबकि शनिवार की सुबह 9 बजे तक पूरे देश में 38168 टेस्‍ट हुए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर की वेबसाइट पर उपलब्‍ध आंकड़ों के अनुसार 25 अप्रैल तक देश में कोरोना के कुल 5 लाख 79 हजार 957 टेस्‍ट हो चुके हैं और कुल 24942 कन्‍फर्म मरीज सामने आए हैं। इस लिहाज से देखें तो अभी भी प्रति 100 जांच में सिर्फ 4.3 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं। दुनिया के बड़े और विकसित देशों के मुकाबले ये दर आज भी बेहद कम है।

राज्‍यों का हाल

कोरोना के राज्‍यवार आंकड़ों की बात करें तो शनिवार को जो 1490 नए मामले आए हैं उनमें से 1347 मामले देश के 10 राज्‍यों में सिमटे हुए हैं। कोरोना के 387 नए मरीजों के साथ आज भी महाराष्‍ट्र शीर्ष पर है जबकि 191 नए मरीजों के साथ गुजरात दूसरे स्‍थान पर है। महाराष्‍ट्र में कोविड19 से पीड़‍ित मरीजों का आंकड़ा 6817 पर पहुंच गया है। राज्‍य में मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक कोरोना के गढ़ बने हुए हैं। नए मरीजों के मामले में 174 मरीजों के साथ उत्‍तर प्रदेश तीसरे स्‍थान पर है। इसके बाद दिल्‍ली में 138, आंध्र प्रदेश (106), मध्‍य प्रदेश (100), तमिलनाडु (72), राजस्‍थान (70), बंगाल (57) और बिहार (52) का स्‍थान है।

 

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

राज्य                             

कुल          

ठीक हो चुके       

मौतें      

आंध्र प्रदेश

1061

171

31

अंडमान-निकोबार 

27

11

0

अरुणाचल प्रदेश

1

1

0

असम

36

19

1

बिहार

228

46

2

चंडीगढ़ 

28

15

0

छत्तीसगढ़

36

30

0

दिल्ली

2514

857

53

गोवा

7

7

0

गुजरात 

2815

265

127

हरियाणा

272

156

3

हिमाचल प्रदेश 

40

18

1

जम्मू एवं कश्मीर 

454

109

5

झारखंड

59

9

3

कर्नाटक

489

153

18

केरल

451

331

4

लद्दाख

20

14

0

मध्य प्रदेश 

1952

210

92

महाराष्ट्र 

6817

957

301

मणिपुर

2

2

0

मेघालय

12

0

1

मिजोरम

1

0

0

नागालैंड

0

0

0

ओडिशा

94

33

1

पुडुचेरी

7

3

0

पंजाब

298

67

17

राजस्थान

2034

230

27

तमिलनाडु

1755

866

22

तेलांगना

984

253

26

त्रिपुरा

2

1

0

उत्तराखंड

48

25

0

उत्तर प्रदेश 

1778

248

26

वेस्ट बंगाल

571

103

18

भारत में कुल मामले

24942*

5210

779

*49 मामलों का पुष्टिकरण अभी विभिन्‍न राज्‍यों से होना बाकी है।

इसे भी पढ़ें-

कोरोना से अमेरिका में तबाही, 10 दिनों में 50 हजार से ज्यादा लोगों की हुई मौत

त्वचा की दरारों से भी शरीर में जा सकता है कोरोना वायरस, हाथ धोने के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान

कोरोना से मेडिकल स्टाफ भी नहीं है सुरक्षित, मुम्बई के भाटिया अस्पताल के 11 स्टाफ हुए संक्रमित

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।